बेलगाम छोटा हाथी ने हाथठेला चालक को मारी टक्कर, मौत
जबलपुर, मुनप्र। विजयनगर थानांतर्गत कृषि उपज मंडी के गेट नंबर एक के सामने एक तेज रफ्तार छोटा हाथी के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ठेला चालक छोटा हाथी की चपेट में आ गया और उसको गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में विजयनगर पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब नौ बजे छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 एलए का चालक मंडी से वाहन लेकर बाहर निकल रहा था उसकी रफ्तार काफी तेज थी उसी दौरान ठेला में सब्जियां लगाकर बेचने वाला रांझी क्षेत्र का रहने वाला संजय नामक युवक ठेला लेकर सामने आ गया जिसके चलते छोटा हाथी का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सब्जी के ठेले को पलटाते हुए उसके चालक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके हाथ पैर और सिर में गंभीर चोटें आयीं पल भर छटपटाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। घटना से मौके पर भीड़ गयी और लोगों ने घटना की सूचना विजयनगर पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भेज दिया है। सुबह सुबह हुई इस घटना से मंडी में अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गयी थी। पुलिस ने छोटा हाथी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
You must log in to post a comment.