विक्टोरिया परिसर में युवक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, मचा कोहराम
देर तक उत्पात मचाते रहे असामाजिक तत्व
जबलपुर प्रतिनिधि। शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे एक युवक को पहले नरघैया में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया उसके बाद मुलाहजा करवाकर कैजुअल्टी से निकलते ही उसे विक्टोरिया परिसर में 50 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया। यहां वाहन स्टैण्ड में उसे जमीन पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया। परिसर में शोर शराबा सुनकर दहशतजदा मरीज वार्डों से बाहर निकल आए। युवक का मुलाहजा कराने आया पुलिस का एक जवान सिर्फ चिल्लाता रह गया। कुछ देर बाद पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर हमलावर भाग गए।
मारपीट का कारण नही पता
घायल युवक नरघैया निवासी नमन जैन (22) ने बताया कि उसे नहीं पता कि मारपीट क्यों की गई। वह अपने पिता के साथ व्यवसाय करता है। शुक्रवार रात वह नरघैया में था तभी क्षेत्र के ही दर्जनों युवकों, व्यापारियों ने उसे घेर लिया और मारपीट कर दी।
मारपीट के दौरान विक्टोरिया के स्टैण्ड में खड़ेकई वाहनों को नुकसान पहुंचा। एक साथ आधा सैकाड़ा से ज्यादा लोगों की भीड़ द्वारा किए गए हमले में भगदड़ सा माहौल निर्मित हो गया, जिसकी चपेट में आए वाहन गिर पड़े।
You must log in to post a comment.