ब्रेक लगाते ही ट्रक पलटा: चालक घायल
जबलपुर नगर संवाददाता। कटंगी से जबलपुर की ओर आ रहे ट्रक चालक ने सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक लगा दिये जिससे ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रक लहराते हुये मार्ग किनारे खाई मे गिर गया इस दुर्घटना मेंं ट्रक के चालक घायल हो गया। इस संबंध में हमारे बेलखाडू संवाददाता ने जानकारी देते हुये बताया कि आज सुबह 5.30 बजे ट्रक क्र्रं.युपी 83 ए 9532 कटंगी से जबलपुर की ओर जा रहा था ट्रक जैसे ही बेलखाडू के आगें पहुंचा ही था कि उसके पीेछे लगा एक वाहन ट्रक को ओवर टेक कर रहा था ट्रक चालक ने अपना वाहन किनारे लगाने का प्रयास किया तो सामने से एक अन्य वाहन आ गया जिससे बचने के लिये ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिये जिससे ट्रक खाई मे गिर गया इस हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक के चालक ऋषि कुमार के उपर अंदर रखा जेक कमर के उपर गिर जाने से अंदरूनी चोटें आई।
You must log in to post a comment.