फिट पीडि़ता गैस सिलेंडर में गिरी: हालत गंभीर
जबलपुर नगर संवाददाता। पनागर थाना के अंतर्गत कुशनेर पिपरिया ग्राम की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर के ऊपर गिर पड़ी जिससे गैस का पाईप अचानक चूल्हे से अलग हो गया और वह आग की लपटों में घिर गई । यह खबर लगते ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई इस घटना की सूचना किसी ने 108 को दी सूचना के आधार पर गोहलपुर लोकेशन स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा और युवती को गंभीर हालत में पहले उपचार के लिये पनागर लाया गया किन्तु उसकी हालत अधिक खराब होने के कारण चिकित्सकोंं ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रिफर कर दिया गया जहां उसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पनागर थाने के अंतर्गत आने वाले कुशनेर पिपरिया ग्राम की रहने वाले भरत कोल की 19 वर्षीय पुत्री रेशमा काफी समय से फिट की बीमारी से पीडि़त थी आज सुबह वह अपने घर मे गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी इसी दौरान उसको अचानक फिट आ गया जिससे वह गेस के चूल्हे के उपर गिर गई और उसका पाईप खुल जाने से वह आग की चपेट आ गई। घटना के बाद पीडि़त पक्ष द्वारा 108 को सूचना दी गई जिसके बाद पीडि़ता को गंभीर रूप से मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
You must log in to post a comment.