Rafael deal : राहुल के खिलाफ भड़का जन आक्रोश, दिल्ली में प्रदर्शन, महाराष्ट्र में मानहानि का केस
नई दिल्ली। राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर अब विरोध तेज़ हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तीखी आलोचना से शुरू हुआ विरोध शनिवार को बढ़ गया। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से इस मामले में माफी मांगने को कहा है। वहीं, महाराष्ट्र में राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस द्वारा मानहानि का केस दर्ज कराया गया है।
गौरतलब है कि सुपीम कोर्ट ने शुक्रवार को राफेल सौदे को लेकर अहम फैसला सुनाया था। राफेल विमान सौदे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए मोदी सरकार को राहत दी। सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में दायर सभी याचिकाएं खारिज करते हुए अपने फैसले में कहा है कि विमान सौदे की प्रक्रिया में कोई खास कमी नहीं रही है।
कोर्ट ने कहा कि विमानों की क्षमता में भी कोई कमी नहीं है। केंद्र को देशहित में फैसला लेने का हक होता है और इसमें दखल देना ठीक नहीं है। बता दें कि फ्रांस से अरबों रुपये में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हुए सौदे की जांच की मांग को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं।
अनिल अंबानी ने एक बयान में कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, जिसने राफेल सौदे को लेकर दायर सभी जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इससे यह साबित हो गया है कि सभी आरोप निराधार थे और रिलायंस समूह और मुझ पर राजनीतिक दृष्टि से प्रेरित होकर लगाए गए थे।
आखिर क्या है समझौता
सूत्रों के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान की खरीद संबंधी जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक भारत फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीदेगा। इसकी कुल कीमत 7.9 बिलियन यूरो अर्थात लगभग 59 हज़ार करोड़ रुपये होगी। भारत को इसके साथ स्पेयर पार्ट और मेटोर मिसाइल जैसे उन्नत हथियार भी प्राप्त होंगे। राफेल विमानों का निर्माण फ्रांस की डेसॉल्ट एविएशन कंपनी ने किया है।
Delhi: BJP workers led by Union Minister Vijay Goel protest demanding an apology from Rahul Gandhi in the wake of #RafaleDealVerdict by Supreme Court pic.twitter.com/C3dmafea9V
— ANI (@ANI) December 15, 2018
कब हुआ था समझौता 1- वाजपेयी सरकार में बने लड़ाकू विमान खरीद के प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए यूपीए सरकार ने अगस्त 2007 में 126 विमानों की खरीद को मंजूरी दी। उसके बाद लड़ाकू विमानों के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस हेतु परिक्षण में अमेरिका के बोर्इंग एफ/ए−18ई/एफ सुपर हार्नेट तथा लॉकहीड मार्टिन एफ−16 फाल्कन, रूस का मिखोयान मिग−35, स्वीडन का साब जैस−39 ग्रिपेन और फ्रांस का डेसॉल्ट राफेल विमान शामिल हुए थे
You must log in to post a comment.