VIDEO: प्रोत्साहन राशि के चेक पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, श्रीराम फाइनेंस की पहल
कटनी। कटनी शहर के कई स्कूलों के मेधावी छात्रों के चेहरे पर बुधवार को उस वक्त मुस्कान छा गई जब उन्हें प्रोत्साहन राशि के चेक प्राप्त हुए।
यह पहल श्री राम फाइनेंस कंपनी के द्वारा की गई। कम्पनी ने एक गरिमामयी आयोजन में उक्त राशि वितरित की। श्री राम फाइनेंस के द्वारा लगभग 200 बच्चों को उक्त राशि के चेक दिए गए।
बच्चे राशि पाकर हुए हर्षित हुए तथा कम्पनी की पहल को सराहा। समाजसेवा में एक कदम बढ़ाते हुए श्री राम फाइनेन्स द्वारा इस कदम की न सिर्फ बच्चों वरन उनके अभिभावकों ने भी सराहना की।
कार्यक्रम में रीजनल बिजनेस हेड कपिल देव द्वारा बच्चो को चेक प्रदान किये गए। इस अवसर पर कम्पनी के कई अधिकारी कर्मचारी अभिकर्ता अभिभावक ग्राहक तथा मीडिया के लोग भी उपस्थित थे।
You must log in to post a comment.