जानिए कौन कहां से बना संस्कारधानी का विधायक
जबलपुर । संस्कारधानी में फाइनल रिजल्ट आ गए हैं यहां भाजपा को 2 सीटों को नुकसान हुआ है। शरद जैन तथा अंचल सोनकर चुंनाव हार गए हैं।
जानिए कौन कहां से जीता
●पश्चिम से कांग्रेस के तरुण भनोट 18568 मतों से जीते,
बीजेपी के हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को हराया,
●कैंट से बीजेपी के अशोक रोहाणी 26585 मतों से जीते,
कांग्रेस के आलोक मिश्रा को हराया,
●बरगी में कांग्रेस संजय यादव 17563 मतों से जीते,
बीजेपी की प्रतिभा सिंह को हराया,
●सिहोरा में बीजेपी की नंदनी मरावी 8823 मतों से जीतीं,
कांग्रेस के खिलाड़ी सिंह आर्मों को हराया,
●पाटन में बीजेपी के अजय विश्नोई 26712 मतों से जीते,
कांग्रेस के नीलेश अवस्थी को हराया,
●पूर्व में कांग्रेस के लखन घनघोरिया 35136 मतों से जीते,
बीजेपी के अंचल सोनकर को हराया,
●पनागर से बीजेपी सुशील तिवारी इंदु 41711 से जीते,
कांग्रेस के सम्मति सैनी को हराया,
●उत्तर मध्य से कांग्रेस के विनय सक्सेना ने 786 मतों से जीत दर्ज की,
चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी शरद जैन को हराया,
You must log in to post a comment.