yol kapanıevden eve nakliyatTikTok Takipçi Satın Alhttps://listewp.com/keçiören evden eve nakliyatonline bebek mağazasıistanbul saç ekimiimplantizmir saç ekimiankara evden eve nakliyatgaziantep evden eve nakliyatSu Arıtmaantika alanlarantalya haber

4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें अपना काम

नई दिल्ली। लगातार त्योहारों व रविवार होने की वजह से बैंकों में कई दिनों की छुट्टी रहेगी। इस वजह से लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे इसलिए आपको बैंक से संबंधित जो भी काम है वह जल्दी निपटा लें वर्ना आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आने वाली 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर को नवमी की छुट्टी है। 30 सितंबर को बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालय में दशहरा का अवकाश रहेगा। एक अक्टूबर को रविवार है तो बैंक वैसे ही बंद रहेंगे तो वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें-  सुहागरात मनाने रात में कमरे में गए जोड़े की सुबह मिली लाश

त्योहारों के मौसम में कैश की जरूरत हो तो भी बैंक से संबंधित काम जल्दी निपटा लें। यदि आपको बैंक में चेक जमा कराना है, ड्राफ्ट बनवाना है, पैसे जमा कराने-निकालने हैं तो आपको इन तारीखों का ध्यान रखना होगा। बैंको में कैश जमा करना, नए खाते खुलवाने, एफडी बनवाने-एफडी तुड़वाने के लिए बैंक जाना है तो नीचे दी गई तारीखों का विशेष ध्यान रखें। इन तारीखों में आप बैंक के कामकाज निपटा नहीं पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  DBT Account ladli behna yojana लाडली बहना योजना में टेंशन बना DBT, इस जिले के कलेक्टर ने छुट्टियों में खुलवाए बैंक

कब-कब बंद रहेंगे बैंक –

29 सितंबर – दुर्गा नवमी की छुट्टी

30 सितंबर – विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी

01 अक्टूबर – रविवार की छुट्टी

02 अक्टूबर – गांधी जयंती का अवकाश

2 दिन और बैंक रहेंगे बंद –

चार दिनों की छुट्टी के साथ-साथ 23 और 24 सितंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल 23 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी होगी, जबकि 24 सितंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपना काम जल्दी निपटा लें, ताकि बाद में होने वाली परेशानी से बच सकें।

izmir escortporno izleYalova escortizmir escortpornokartal escortankara escortonline escortbodrum escortAntalya escortonwin girişHacklink satın alKastamonu escortMuğla EscortIsparta escorthttps://escortonline.organkara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortetlik escorteryaman escort