MP Election Result 2018: यहां देखें मतगणना की पल-पल की ख़बर …
भोपाल। पुरानी सेंट्रल जेल काउंटिंग सेंटर से भोपाल के सिटी एसपी ने बताया कि मतगणना केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित टीमों को तैनात किया गया है। केंद्रों के बाहर सड़कों पर डाइवर्सन पॉइंट बनाए गए हैं। सुरक्षा की तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली है। कोई भी उपकरण, जिससे संचार में मदद मिलती है, उसकी अनुमति नहीं दी गई है।
इस बार कुल 2 हजार 899 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनके भाग्य का फैसला 5 करोड़, 4 लाख 95 हज़ार मतदाताओं ने किया. मतगणना में 51 ज़िलों के लिए 306 मतगणना कक्ष, 3 हजार 450 टेबल और 14 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगेंगे. मतगणना के दौरान थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.।
भाजपा की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसे का होगा संकेत
विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में रहते हैं तो आम चुनाव से पहले उसके लिए संजीवनी मिलने जैसा होगा। भाजपा की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व में भरोसे का संकेत होगी। इन नतीजों के मद्देनजर ‘आप’ ने शाम को बुलाई जरूरी बैठक। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी, तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है।
Bhopal City SP from outside Old Central Jail counting centre: Dedicated teams deployed to ensure full security. Diversion points put on roads outside centres. There's a 3-tier security system. Any device that can help communication isn't allowed inside”#MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/KJNjPEE7sN
— ANI (@ANI) December 11, 2018
You must log in to post a comment.