पत्नी को लेने ससुराल जा रहे अधेड़ की ट्रेन से कट का मौत
आज सुबह भेड़ाघाट में विंध्यांचल ट्रेन से घटना
जबलपुर नगर संवाददाता। भेड़ाघाट थाने के अंतर्गत आने वाले मीरगंज निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ की आज सुबह उस समय ट्रेन से कट कर मौत हो गई जब वह पत्नी को लेने के लिये सालीचौका स्थित अपनी ससुराल जाने के लिये बीना भोपाल विध्यांचल में चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास कर रहा था। इस संबंध में मदनमहल जीआरपी चौकी प्रभारी राजेश राज ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि समीपी ग्राम मीरगंज निवासी 45 वर्षीय कमलेश पटेल पिता ओमकार पटेल पत्नी को लेने के लिये ससुराल सालीचौका जाने के लिये सुबह भेडा़घाट स्टेशन पहुंचा ही था कि इसी दौरान उसकी विध्यांचल ट्रेन स्टेशन से गंतव्य की ओर रवाना हुई तो उसने चलती ट्रेन में चढऩे का प्रयास किया जिससे उसका हाथ गेट से फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सुबह सुबह हुई इस घटना की जानकारी जैंसे ही ग्रामीणों एवं स्टेशन मास्टर को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और इस घटना की सूचना जीआरपी को दी उक्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मी द्वारा प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम कराने के बाद पीडि़त पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया।
You must log in to post a comment.