संजय बने शिवराज के सारथी, CM ने कुछ यूं लिया बिरुहली में जंगल सफारी का लुफ्त, देखें Exclusive तश्वीर
कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गत 6 दिसम्बर की शाम बांधवगढ़ से बिरुहली पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ एक ग्रामीण की तरह घुलमिलकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। निजी प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री को मंत्री संजय पाठक ने बिरुहली के ग्रामीण परिवेश की जानकारी दी। जंगल सफारी के दौरान श्री पाठक सीएम शिवराज के सारथी के रूप में नजर आए।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ लोकगीत संगीत कार्यक्रम का भी आनंद लिया।
बिरुहली में मुख्यमंत्री श्री सिंह से साथ पत्नी साधना सिंह तथा पुत्र कार्तिकेय, कुणाल ने भी जंगल सफारी का लुफ्त लिया।
इस दौरान मंत्री संजय पाठक पूरे समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ थे। संजय पाठक बिरुहली के जंगल क्षेत्र से पूरी तरह से वाकिफ भी हैं लिहाजा जंगल सफारी के दौरान संजय ही शिवराज के सारथी बने। इससे पहले मुख्यमंत्री की पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक तथा सायना की चेयरपर्सन डॉ निधी पाठक ने परपंरागत ढंग से आगवानी की
काफी देर तक उन्होंने जंगल क्षेत्र के साथ बिरुहली के आकर्षक स्थलों को मुख्यमंत्री एवं उनके परिवार को घुमाया।
You must log in to post a comment.