शातिर चोर से डेढ़ लाख के मोबाइल बरामद
जबलपुर नगर संवाददाता। आज दोपहर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छ: में एक शातिर चोर संदिग्ध हालत में घूम रहा था इसी दौरान जीआरपी द्वारा चल रही स्पेशल चेकिंग के दौरान उसे संदिग्ध हालत में पकडा गया जिसक़े पास एक पहले एक 18 हजार का मोबाइल जप्त किया उसके बाद स्पेशल टीम द्वारा उसे पकड़ कर थाने लाकर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी के 11 मोबाइल जीआरपी ने बरामद किये जप्त किये मोबाइलों की कीमत एक लाख पचास हजार रूपये है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल विनीत जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी यदुवंश मिश्रा,मदनमहल चौकी प्रभारी राजेश राज,एसआई राजकुमार खटीक,प्रा.आ.सुशील सिंह,आ.मनीष शर्मा, रियाज खान,अजय शर्मा एवं जीआरपी के अन्य स्टाफ द्वारा की गई। इस संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार गाजीनगर का रहने वाला 30 वर्षीय मो.साजिद उर्फ बाबू खान पिता अहमद खान थाना गोहलपुर आज सुबह मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छ: में संदिग्ध हालत में घूम रहा था जिस पर जीआरपी की स्पेशल टीम की नजर पड़ी तो उसने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे बाद में टीम द्वारा की गई घेराबंदी में दबोच लिया गया पकड़े गये आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 18 हजार का कीमती मोबाइल मिला जिसने विगत 6 दिसंबर को अमरकंटक एक्सप्रेस से विभोर कश्यप का मौका मिलते ही पार कर दिया था जिसकी रिपोर्ट पीडि़त द्वारा जीआरपी में दर्ज कराई गई थी आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 11 मोबाइल और चोरी करना कबूल किया जो अपने घर मे छिपा कर रखा हुआ था किन्तु चोरी के मोबाइलों की रसीदें न होने के कारण वह इन्हें बेंच नही पा रहा था।
You must log in to post a comment.