आटो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर: जबलपुर रिफर
जबलपुर नगर संवाददाता। खितौला थाने के अंतर्गत कुर्रे तिराहा के पास एक आटो चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे उसके सिर एवं शरीर के अन्य अगों में गंभीर रूप से चोटें आई इस दुर्घटना की सूचना किसी ने 108 को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे उक्त वाहन द्वारा घायल को उपचार के लिये पहले सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुये जबलपुर रिफर कर दिया गया। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर अज्ञात आटो चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। इस संबंंध मे पुलिस ने बताया कि समीपी ग्राम सरदा निवासी 20 वर्षीय अम्मू सिंह ठाकुर बाइक में सवार होकर किसी काम से खितौला आया हुआ था जब वह शांम को अपने घर वापस जा रहा था इसी दौरान उमरिया पान की ओर से आ रहे एक आटो चालक ने वाहन को तेज गति से चलाते हुये उसे जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 द्वारा उसे घायल अवस्था में सिहोरा अस्पताल लाया गया किन्तु उसकी हालत को नाजुक देखते हुये चिकित्सकोंं ने जबलपुर रिफर कर दिया। पुलिस द्वारा आटो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
You must log in to post a comment.