घर से भाग कर मुंबई जा रही किशोरी को स्टेशन उतारा
पवन एक्सप्रेस का मामला
जबलपुर नगर संवाददाता। पवन एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर से एक युवक के साथ मुंबई भाग कर जा रही एक किशोरी को सूचना के आधार पर जीआरपी ने ट्रेन से उतराने के बाद उससे पूछताछ की गई इसके बाद उसके परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई परिजनों को सूचना मिलने के बाद वह किशोरी को लेने के लिय जबलपुर पहुंच रहे हैं। जीआरपी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार निवासी एक किशोरी को उस समय ट्रेन से उतार लिया जब वह प्रेमी के साथ भाग कर मुम्बई जा रही थी पूछताछ पर किशोरी ने बताया है कि वह 10 वंीं कक्षा में पढ़ती है घर से सुबह स्कूल जाने निकली थी उसके बाद वह क्षेत्र के एक युवक के साथ मुम्बई जा रही है जानकारी के मुताबिक भागलपुर से मुम्बई जाने वाली पवन एक्सप्रेस बीते दिवस जब प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी उस समय जीआरपी कर्मी ट्रेन के प्रत्येक कोच में संदिग्धों की जांच.पड़ताल कर रहे थे इसी दौरान उनकी नजर एक युवक के साथ बैठी किशोरी पर पड़ी पूछताछ करने पर वे घबरा गये इसके बाद दोनों को जीआरपी ने ट्रेन से उतारा और थाने ले गये जहां किशोरी ने बताया है कि वह और युवक बिहार के रहने वाले हैंण् दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है बुधवार को वह घर से स्कूल जाने निकली थी रास्ते में उसका प्रेमी मिला जिसके साथ वह मुम्बई जा रही थी जीआरपी का कहना है कि 16 साल की किशोरी के साथ एक युवक को पवन एक्सप्रेस से उतारा गया है दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।
You must log in to post a comment.