…अब पटरियां का होगा सौंदर्यीकरण
जबलपुर नगर संवाददाता। पोरबंदर की तर्ज पर अब पमरे द्वारा पटरियां और स्लीपरों को रंग रोगन कर सौंदर्यीकरण का रूप दिया जायेगा पटरियों के चारों ओर साफ सफाई कर उनको बहुत सुदर बनाने काम किया जाना है इसके साथ ही यार्डों को भी सुंदर एवं संरक्षित रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेल के सभी यार्डों को सुंदर एवं संरक्षित बनाया जाना है पश्चिम मध्य रेल में सभी यार्डों को सुंदर एवं संरक्षित बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है पश्चिम रेल के पोरबंदर यार्ड की तर्ज पर पश्चिम मध्य रेल ने सभी यार्डों के मोडिफिकेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है प्रारंभिक पहल के तहत जबलपुर मंडल के जरूवाखेड़ा यार्ड बांदकपुर यार्ड टिकरिया यार्ड एवं बीना मालखेड़ी यार्ड को सुंदर एवं सुरक्षित बनाने का कार्य किया गया है यार्ड के सभी लाईनों के ब्लास्ट प्रोफईल को सही करने का कार्य किया गया है पटरियों एवंस्लीपरों की साफ.सफाई कर उन्हें सफेद एवं गेरूआ से रंगा गया है पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटरियों के चारों तरफ साफ.सफाई की गई एवं दोनों तरफ के रेलवे सामग्री को स्टैक कर रखा गया है यार्ड में सौंदर्यीकरण हो जाने से यार्ड का वातावरण बहुत ही अच्छा हो गया है और जब कभी वहां से कोई भी यात्री ट्रेन गुजरती है तो यात्रियों को वहां का दृश्य बहुत सुन्दर दिखता है।
You must log in to post a comment.