यात्री बन स्टेशनों में करता था मोबाइल चोरी
जीआरपी ने दबोचा: कब्जे से 50 हजार के 6 मोबाइल जप्त
जबलपुर नगर संवाददाता। रेलवे स्टेशनों में एक शातिर चोर यात्रियों के जैंसा भेष बना कर घूम घूम कर मौका मिलते ही मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को जीआरपी ने बीती रात उस समय मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छ: से दबोच लिया जब वह संदिग्ध हालत में घूम रहा था पकड़े गये आरोपी से जीआरपी ने उसके कब्जे से 6 चोरी के छ: मोबाइल जप्त किये गये जिसकी कीमत 50 हजार रूपये बताई जाती है उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रेल विनीत जैन द्वारा ट्रेनों व प्लेटफार्मो में स्पेशल चेकिेंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते बीती रात थाना प्रभारी यदुवंश मिश्रा,मदनमहल चौकी प्रभारी राजेश राज,एएसआई ठक्कर,प्रा.आ.सुशील सिंह,मनीष शर्मा,मनोज मिश्रा एवं रियाज खान को उक्त सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में जीआरपी ने बताया कि मंडला जिला के बीरौंची ग्राम का रहने वाला 19 वर्षीय विनोद मरावाी पिता संपल लाल मरावी विगत छ: महिने से जबलपुर में रह रहा था जो रेल यात्रियों के कीमती मोबाइल मौका मिलते ही पार कर देता था विगत 24 सितबंर को जबलपुर के टाईगर फौजी विनायकमनी तिवारी पिता अजय तिवारी का मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से उनका 17 हजार का कीमती मोबाइल उस उस पार कर दिया था जब वह मोबाइल को चार्जिंग मे लगाये हुये थे बाद में पीडि़त द्वारा इसकी रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई गई थी बीती रात जब मुख्य रेलवे स्टेशन में जीआरपी की टीम द्वारा सघन चेङ्क्षंकंग चल रही थी तो मोबाइल चोर ने जीआरपी को देखते ही मौके से भागने का प्रयास किया जिसके बाद में शक के आधार पर घेरांबदी कर दबोच लिया गया और जब जीआरपी ने उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से चोरी के छ: मोबाइल जप्त किये गये जिसकी कीमत 50 हजार रूपये है।
इन स्टेशनों में करता था चोरी
पकड़ा गया शातिर मोबाइल चोर जबलपुर सहित नरसिंहपुर,गाडरवारा,पिपरिया, कटनी एवं सिहोरा स्टेशनों में एक यात्री का भेष बना कर मौका मिलते ही वहां मोबाइल पार कर देता था जिसकी जीआरपी द्वारा काफी समय से तलाश करने मे लगी हुई थी
You must log in to post a comment.