बुलंदशहर में गौकशी पर मचे बवाल में इंस्पेक्टर सहित दो की मौत
बुलंदशहर। उप्र के बुलंदशहर स्थित स्याना कोतवाली के महाव गांव में गोवंश के बड़ी मात्रा में अवशेष मिलने के बाद बवाल हो गया। ग्रामीण और हिदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस से टकरा गए। लाठीचार्ज के बाद उग्र हुई भीड़ ने पुलिस चौकी चिगरावठी में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
पुलिस की फायरिग से गुस्साई भीड़ ने भी पलट कर पथराव और फायरिग कर दी और पुलिस को घेरकर हमला कर दिया। इस दौरान पत्थर लगने से स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिह और एक युवक की मौत हो गई। जबकि पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। बाद में किसी तरह से फोर्स ने स्थिति संभाली।
स्थिति पर नियंत्रण के लिए शहर में पांच कंपनी आरएएफ और छह कंपनी पीएसी तैनात की गई है। अभी तक इस मामले में एक ही प्राथमिकी लिखी गई है, जिसमें सात लोग नामजद हैं। महाव गांव के गन्ने के खेत में गोवंश के कटान की जानकारी मिलने पर सोमवार सुबह ग्रामीण व हिदू संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।
You must log in to post a comment.