EVM की सुरक्षा में गड़बड़ी को लेकर थमा नहीं बवाल अब कमलनाथ ने लगाए ये आरोप
भोपाल। ईवीएम पर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ियों को भाजपा का संरक्षण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईवीएम सुरक्षा की गड़बड़ियों के खिलाफ आवाज लगातार उठा रही है और भाजपा मौन है। इससे जाहिर होता है कि भाजपा का गड़बड़ियों को संरक्षण है।
नाथ ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में ईवीएम गड़बड़ी के मामले में सामने आए हैं जो जनादेश का अपमान है। उन्होंने भाजपा नेताओं से सवाल किया है कि क्या यह गड़बड़ी जनादेश के साथ खिलवाड़ नहीं है। उन्होंने भाजपा से पूछा है कि सागर में ईवीएम मतदान के 48 घंटे बाद बिना नंबर की गाड़ी में और खरगोन जिले में भी इसी तरह 48 घंटे बाद पहुंचने पर क्या कांग्रेस चुप रहे?
उन्होंने कहा कि सतना में स्ट्रांग रूम में पिछले हिस्से से लोगों के घुसने व भोपाल के स्ट्रांग रूम में करीब डेढ़ घंटे तक एलईडी बंद रहने के मुद्दों पर कांग्रेस चुप रहे और कार्रवाई की मांग नहीं करे। इसी तरह कई स्ट्रांग रूम के तालों पर सील नहीं लगाई गई और शुजालपुर में मतदान ड्यूटी वाले अधिकारियों को ईवीएम के साथ एक निजी होटल में ठहरने की घटनाओं को कांग्रेस नहीं उठाए।
You must log in to post a comment.