स्कूल में खड़े टेकर की स्टपनी बेटरी और चारों चके हो गये चोरी
पंचायत सचिव ने दर्ज कराई रिपोर्ट
जबलपुर मुनप। खमरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरतला के स्कूल में मतदान दौरान पानी की व्यवस्था के लिये पानी का टेकर कं्रमाक एमपी 20 एबी 0238 खड़ा किया गया था। लेकिन दो बाद जब पंचायत सचिव प्राथमिक शाला टेकर वापस लेने पहुंचा तो उसके यह देखकर होश उड़ गये कि टेकर के चारों चके के अलावा बेटरी और स्टपनी भी गायब थी अज्ञात चोर यह सब चुराकर ले गये आनन फानन में पंचायत सचिव खमरिया थाने पहुंच और चोरी की इस घटना को रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।
You must log in to post a comment.