तड़के शार्ट सकिट से भड़की आग
वाशिंग मशीन समेत दूसरी सामग्री भी जली
जबलपुर मुनप। उप नगरीय क्षेत्र आधारताल स्थित जय प्रकाश कालोनी में आज तड़के करीब साढ़े पांच बजे एक डॉक्टर के मकान में शार्ट सर्किट होने के कारण आग भड़क गई। आग ने मकान के बाथरूम को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते वहां रखी वाश्ंिाग मशीन सहित वाथरूम में रखा काफी सामान आग की भेंट चढ़ गया। डॉक्टर एस जी सेन के मकान में लगी आग से करीब 20 से 25 हजार रूपये का नुकसान बताया गया है। आग लगने की सूचना डायल 100 द्वारा नगर निगम दमकल को दी गई सूचना मिलते ही दमकल का एक वाहन और फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू में किया यह तो अच्छा हुआ कि समय रहते आग पर काबू कर लिया गया वरना आग फैल भी सकती और बड़ी घटना घाटित हो सकती थी सुबह आग लगने से मौके पर बड़ी संख्या पर लोग जमा हो गये थे और अफरा तफरी की स्थिाति हो गई थी।
You must log in to post a comment.