गुमइंसान का कई टुकड़ों मेंं मिला शव
एक सप्ताह से गायब था अधेड़
जबलपुर नगर संवाददाता। पनागर थाना के अंतर्गत देवरी स्टेशन मेें एक 45 वर्षीय अधेड़ का क्षतविक्षत शव कई टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों कर सूचना पुलिस क ो दी गई खबर पाकर पहुंची पुलिस ने जगह जगह फैले शव के टुकड़ों को समेट कर प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया । मौके पर मिले एक आधार कार्ड से मृतक की पहचान पीडि़तों द्वारा की गई पुलिस के अनुसार मृतक भोपाल में कही नौकरी करता था और वह वहां से एक सप्ताह पूर्व घर के लिये निकला हुआ था इसकी गुमइंसान की रिपोर्ट पर भोपाल के एक थाने में दर्ज है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि समीपी ग्राम देवरी निवासी 45 वर्षीय राजाराम सेन अपने परिवार के साथ भोपाल में रहता था और वहां पर किसी कंपनी में काम करता था घटना के पूर्व उसका पत्नी से कुछ विवाद हो गया था जहां से बिना किसी को बताये घर से भाग गया था जो संभवत: देवरी ग्राम आने के लिये निकला हुआ था जिसका शव देवरी रेलवे स्टेशन के डाउन ट्रेक के पास छतविछत पुलिस को मिला पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव का पोस्ट मार्टम कराने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द करने के बाद घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
You must log in to post a comment.