LIVE Indore ODI: रोहित और रहाणे ने भारत को दिलाई आक्रामक शुरुआत
इंदौर। रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को रविवार को तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाई। 294 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने समाचार लिखे जाने तक 10 अोवरों में बिना कोई विकेट खोए 68 रन बना लिए हैं। रोहित 39 और रहाणे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के शतक (124) की मदद से 6 विकेट पर 293 रन बनाए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने सीरीज में पहली बार टॉस जीता। वॉर्नर और फिंच ने टीम को धीमी शुरुआत दिलाई, लेकिन इसके बाद वॉर्नर लय में नजर आने लगे। वॉर्नर 44 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाने के बाद हार्दिक की ऑफ कटर पर बोल्ड हुए। उन्होंने फिंच के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद फिंच ने मोर्चा संभाला और युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाते हुए फिफ्टी पूरी की।
पिंडली की चोट से उबरकर वापसी करते हुए एरोन फिंच (124) ने जोरदार शतकीय पारी खेली। फिंच ने कुलदीप की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। यह उनका आठवां वनडे शतक है। उन्होंने इसके लिए 110 गेंदों का सामना किया।
फिंच 124 रन बनाने के बाद कुलदीप यादव के शिकार बने। उन्होंने 125 गेंदों का सामना कर 12 चौकों और 5 छक्के लगाए और डीप मिडविकेट पर जाधव को कैच दे बैठे। उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़े। अब उम्मीदें स्मिथ पर टिक गई थी, लेकिन वे 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन बनाने के बाद कुलदीप की गेंद पर लांगऑफ पर बुमराह को कैच थमा बैठे। इसके तुरंत बाद चहल ने मैक्सवेल को विकेटकीपर धोनी से स्टंप करवाया।
इसके बाद बुमराह ने दो झटके दिए। उन्होंने ट्रेविस हेड (4) को बोल्ड किया। इसके बाद उनकी गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब (3) का मनीष पांडे ने अविश्वसनीय कैच लपका।
भारत ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए। हिल्टन कार्टराइट की जगह एरोन फिंच तथा मैथ्यू वेड की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को शामिल किया गया।
ऑस्ट्रेलिया को यदि भारत के खिलाफ सीरीज की उम्मीदों को बनाए रखना है तो तीसरे वनडे में भारत को हराना होगा। दूसरी तरफ भारत की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही कई कीर्तिमान बनाते हुए इतिहास रचने पर टिकी होगी।
भारत पांच मैचों की सीरीज में इस वक्त 2-0 से आगे है और तीसरा मैच जीतकर वह अपराजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत अभी तक कोई वनडे मैच नहीं हारा है और वह इस मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहेगा। यदि टीम इंडिया ने यह मैच जीता तो यह उसकी होलकर स्टेडियम में लगातार पांचवीं जीत होगी और किसी स्टेडियम में शुरुआती पांच मैच जीतने का यह उसका पहला मौका होगा।
– भारत ने इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में लगातार तीन मैच नहीं जीते हैं। टीम इंडिया ने यदि रविवार का मैच जीता तो वह यह रिकॉर्ड बना देगा, क्योंकि उसकी यह इस सीरीज में लगातार तीसरी जीत होगी।
– भारत ने कभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार वनडे नहीं जीते हैं। वह अभी तक तीन अलग-अलग मौकों पर अलग सीरीज/टूर्नामेंट्स में भारत के खिलाफ तीन-तीन मैच जीत चुका है। भारत ने 2016 सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया था और उसके बाद वह इस सीरीज में शुरुआती दो मैच जीत चुका है। भारत ने यदि तीसरा मैच जीता तो यह उसकी लगातार चौथी जीत होगी और इतिहास रचा जाएगा।
बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी पिच : शनिवार को इंदौर का मौसम पूरी तरह साफ हो गया जिसके चलते दोनों टीमों के अभ्यास सत्र में कोई परेशानी नहीं हुई। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी और इस सीरीज में पहली बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनने की संभावना दिख रही है। जानकारों के अनुसार मैच में मौसम की वजह से कोई व्यवधान नहीं होगा।
टीमें – भारत: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, केन रिचर्डसन, एश्टोन एगर।
You must log in to post a comment.