देश से भागने की तैयारी में पंजू गोस्वामी
जबलपुर,नगर प्रतिनिधि। हवाला के सबसे बड़े कारोबारी पंजू गोस्वामी गया कहां इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। चर्चा उसके चीन भागने कर है जिससे आयकार विभाग हैरान है। सूत्रों के मुताबिक खिलौने की खरीदी के लिए वह चाइना गया है या जाने की फिराक में है जबकि आईटी उसे नोटिस भेजने की तैयारी में बैठा है। आयकर विभाग की छानबीन में खुलासा हुआ है कि जबलपुर के हवाला कारोबारी ने एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का कालाधन देश के 20 शहरों में इधर से उधर भेज दिया। इसमें से सबसे ज्यादा करोड़ों रुपए की एकमुश्त रकम मुंबई और दिल्ली सहित देश के कई शहरों में भेजी गई। बालाघाट और कटनी से भी हवाला के तार जुड़े रहे हैं। विभाग के जांच अधिकारी अब इस भारी भरकम ब्लैकमनी के तार विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का दावा है कि जबलपुर के हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के यहां छापामारी के दौरान विभाग को शुरुआती तौर पर 513 करोड़ रुपए के कालेधन को इधर से उधर किए जाने के साक्ष्य मिले थे। मामले की छानबीन के दौरान विभाग के हाथ और दस्तावेज लगे, उनके अनुसार करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि हवाला के जरिए दूसरे शहरों में भेजी गई। जांच अधिकारी इस भारी-भरकम राशि का चुनावी कनेक्शन भी ढूंढ रहे हैं। चुनाव के दौरान एक हजार करोड़ रुपए के इस हवाला कारोबार के खुलासे को लेकर आयकर विभाग भी भौंचक है।
जहां नकदी मिली, वहीं हवाला का संदेह
आरोपित की पहचान खिलौना व्यापारी के रूप में है। हवाला कारोबार की भनक लगते ही विभाग ने उसके सभी ठिकानों पर छापे की कार्रवाई में बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए हैं। बालाघाट-कटनी में भी हवाला कारोबार पकड़ा है। कारोबारी के यहां करीब 75 करोड़ रुपए के हवाला संबंधी दस्तावेज पकड़में आए हैं। उसने 85 लाख रुपए की अघोषित आय भी स्वीकार कर ली है। विपिन ढींगरा नाम के एक अन्य कारोबारी और ज्वेलर्स के यहां भी विभाग को 3.75 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है।
You must log in to post a comment.