आईजी अनंत कुमार सिंह की पत्नी का दिल्ली में निधन
जबलपुर. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी व जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अनंत कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुप्रिया सिंह का आज सुबह दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे पिछले कई सालों से अस्वस्थ चल रही थीं. उनकी अंत्येष्ठि जबलपुर में सम्पन्न होगी. उनके परिवार में एक पुत्र व एक पुत्री हैं.। बताया जाता है कि श्रीमती सिंह पिछले तीन दिनों पूर्व उनका स्वास्थ्य अचानक तेजी से बिगड़ गया था, जिस पर उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के मेदांता हास्पिटल ले जाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. बताया जाता है कि उनके पार्थिव शरीर को जबलपुर लाया जायेगा, उनका अंंतिम संस्कार जबलपुर में सम्पन्न होगा.
You must log in to post a comment.