बेटी ने पब्लिक कर दी आईफोन X की गुप्त बातें, एप्पल ने इंजीनयर को किया बर्खास्त
iPhone X का एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने के बाद एप्पल के एक इंजीनियर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। ब्रूक अमेलिया पीटरसन नाम की लड़की ने इस सप्ताह यूट्यूब पर iPhone X का एक वीडियो पोस्ट किया था। यह फोन उनके पिता का था जो कि एप्पल में भी इंजीनियर हैं और फोन के आरएफ और वायरलेस सर्किट डिजाइन पर काम कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद एप्पल के कंपनी पॉलिसी के तहत एक्शन लेते हुए इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया। अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में, पीटरसन ने दावा किया है कि उनके पिता को एप्पल से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने उन्हें iPhone X देने की पूरी जिम्मेदारी ली। पीटरसन ने कहा कि उनके पिता ने कंपनी का नियम तोड़ा और एप्पल नियमों के उल्लंघन में ढील बर्दाश्त नहीं करता। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने पीटरसन से यूट्यूब वीडियो हटाने की गुजारिश की है।
You must log in to post a comment.