FEATURED

दिल्ली जा रही जेट की फ्लाइट में धमकी भरा पत्र रखने वाले की हुई पहचान

नई दिल्‍ली। मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब इसकी अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। यह लैंडिंग विमान के टॉयलेट में एक धमकी भरे पत्र के बरामद होने के बाद करवाई गई। जानकारी के अनुसार इस विमान में 7 क्रू मेंबर्स के अलावा 115 यात्री सवार थे।

इसे भी पढ़ें-  Ration Card, Ayushman Card राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा, त्योहार से पहले लाखों लाभार्थियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

खबरों के अनुसार धमकाने वाली यह हरकत करने वाले शख्स की पहचान हो गई है और उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। सल्ला बिरजु नाम के इस शख्स ने कहा है कि उसी ने जेट फ्लाइट के ऑपरेशन को अस्थिर करने के लिए किया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लाइट को रविवार आधी रात के बाद मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना किया गया था। मगर यात्रा के दौरान एक एयर होस्टेस जब वॉशरूम में गईं तो वहां एक लेटर मिला।

इसे भी पढ़ें-  Chacha Choudhari Or Sabu: अब मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे चाचा चौधरी व साबू

यह लेटर उर्दू और अंग्रेजी में था जिसमें लिखा गया था कि फ्लाइट में हाइजैकर्स और विस्फोटक हैं। इसे दिल्ली की बजाय पीओके ले जाया जाएगा। एयर होस्टेस ने तुरंत इसकी जानकारी पायलट को दी और फिर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।

विमान लैंड होने के बाद यात्रियों की जांच की गई और इसका रास्ता बदला गया।

इसे भी पढ़ें-  MPPSC EXAM एमपी पीएससी ने आगामी परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल जारी किया, जानिए यहां डेटशीट