jabalpur

कांग्रेस नेता की दबंगई, पहले प्राचार्य को धमकाया फिर सीएसपी से झड़प

जबलपुर; नगर प्रतिनिधि। छात्र संघ चुनावो को लेकर एक ओर जहां भाजपा ने पूरा संगठन ही लगा दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता भी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले कालेजों के चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है। शनिवार को कांग्रेस नेता जितेन्द्र अवस्थी ने पहले बरगी शासकीय कालेज में हंगामा किया प्राचार्य से अभद्रता की और फिर उस के बाद सीएसपी से झूमाझपटी हुई। छात्रो के चुनाव में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी यही नहीं रूकी उन्हें थाने ले जाये जाने के बाद उनके समर्थक व कार्यकर्ता थाने के सामने पहुंच कर हंगामा करने लगे बीच-बीच में कुद उत्पादी कार्यकर्ताओं द्वारा थाने को जलाने की धमकी भी देते रहे।
शाम को छोड़ दिया
महिला से अभद्रता और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से छीना-झपटी करने वाले कांग्रेस नेता को शाम को बिना कोई मामला दर्ज करे बगैर छोड़ दिया गया। इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं का उपद्रव खत्म नहीं हुआ उन्होनें थाने के सामने ही मुख्यमंत्री का पुतला जला डाला।

इसे भी पढ़ें-  Balaghat Tahseeldar Suspended: फैली अफवाह के चलते तहसीलदार निलंबित

Leave a Reply