BJP की बढ़ी मुश्किलें, कैलाश विजयवर्गीय पर मंडराया आचार संहिता का खतरा!
शाजापुर: जहां एक ओर चुनाव की तिथि नजदिक आ रही है, वहीं दूसरी और बीजेपी की मुश्किलों में इजाफा होता नजर नहीं आ रहा। मामला विजयवर्गीय के शाजापुर दौरे का है। जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन के चलते उनके खिलाफ मामला गर्मा सकता है।
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने 14 नवंबर को शाजापुर पहुंच थे। जिसके लिए प्रशासन ने उन्हें दोपहर करीब डेढ़ बजे से शाम 5 बजे तक की अनुमति दी थी। लेकिन अन्य स्थानों के दौरे के कारण कैलाश विजयवर्गीय शाजापुर आने में लेट हो गए। भाजपा के कार्यक्रताओं से विचार विमर्श करते-करते वे 15 मिनट लेट हो गए।
इस मामले पर पदम सिंह बघेल एसडीओपी ने कहा है कि प्रावधान देखकर उनके खिलाफ बनती कार्रवाही की जाएगी।
बता दें कि शाजापुर में वे अमित शाह के दौरे की तैयारी देखने और दूसरी भाजपा से रुठे नेता जेपी मंडलोई को मनाने आए थे। कहीं दो-दो जिम्मेंदारियों निभाते-निभाते वे खुद ही मुसिबत में न पड़ जाएं।
You must log in to post a comment.