जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सुक्षाबलों ने मार गिराया एक आंतकी, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित उड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सेना को खुफिया एजेंसियों से यह सूचना मिली थी कि बारामूला से सटे इलाकों में कई आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना सर्च ऑपरेशन चला रही थी। बता दें कि इसके पहले कुलगाम में शनिवार की देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से भारी मात्रा में सेना ने हथियार बरामद किए थे।
इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल टाउनशिप में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड विस्फोट में 3 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 17 सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर त्राल में आतंकवादियों हमले में जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नयीम अख्तर बाल-बाल बच गए।
You must log in to post a comment.