वरिष्ठ भाजपा नेत्री का पुत्र था कुएं में गिरने वाला शख्स, इलाज के दौरान हुई मौत
कटनी। चक्की घाट रोड स्थित पार्षद अनिल खरे के अनुपयोगी सूखे कुएं में गिरने वाले 45 वर्षीय अलकेश श्रीवास्तव भाजपा नेत्री हेमलता श्रीवास्तव के पुत्र थे। अलकेश स्वयं भी युवा मोर्चा के पदाधिकारी रह चुके हैं। अलकेश की मां श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव का नाम उन गिने चुने भाजपाइयों में शुमार है जिन्होंने पार्टी के प्रति हमेशा बेहद निष्ठा के साथ काम किया। अलकेश को कुछ समय से ज्यादा शराब पीने की बुरी लत लग गई थी और यही उनकी मौत का कारण भी बना। भाजपा नेताओं ने श्रीमती हेमलता श्रीवास्तव तथा उनके परिवार पर आए इस दुख पर गहन शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि आज सुबह अलकेश श्रीवास्तव कुएं में गिर गए थे। हालांकि ऊपरी तौर पर उन्हें ज्यादा चोट नजर नहीं आ रही थीं लेकिन जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान अलकेश ने दम तोड़ दिया। अलकेश श्रीवास्तव अंतिम यात्रा कल 28 तारीख को सुबह 10 बजे सत्यनारायण मंदिर के आगे रबर फेक्ट्री रोड से निकलेगी।
You must log in to post a comment.