सुबह देखा तो गायब मिली किशोरी
जबलपुर नगर संवाददाता। बरगी थाना के अंतर्गत एक ग्राम मेंएक किशोरी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। किशोरी ने बीती रात परिजनों के साथ खाना खाया और कुछ देर तक टीवी देखती रही और रात में जब परिजन गहरी नींद मे सो रहे थे तो वह घर में बिना किसी से बताये गायब हो गई । परिजनों को इस घटना पता उस समय चला जब वह सुबह सो कर उठे तो किशोरी मौके पर नही मिली पीड़ित पक्ष द्वारा इस अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुये इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। इस संबंध मेंंं पुलिस ने बताया कि समीपी ग्राम सनद पिपरिया निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी घर से रहस्यम हालत में बिना बताये गायब हो गई परिजनों ने अपने रिस्तेदारों एवं गांव में उसकी काफी तलाश की किन्तु जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
You must log in to post a comment.