रास्ता रोककर दूध व्यवसायी से जानलेवा मारपीट, कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज
कटनी। कोतवाली के गांधीगंज क्षेत्र में देररात एक युवा दूध व्यवसायी के साथ रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने की घटना प्रकाश में आई है। हमले में घायल दूध व्यवसायी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दूध व्यवसायी ने अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता जालिम यादव, उसके भाई बल्लू यादव व यश यादव पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के विरूद्ध जानलेवा मारपीट का मामला दर्ज करते हुए जालिम यादव व बल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि यश यादव फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि गांधीगंज क्षेत्र निवासी एवं दूध व्यवसायी 22 वर्षीय राहुल पिता लक्ष्मी प्रसाद यादव कल रात साढ़े बारह बजे के लगभग जब डेरी बंद कर वापस घर लौट रहा था। उसीदौरान क्षेत्र स्थित पीपल के पेड़ के पास कांग्रेस नेता जालिम यादव, उसके भाई बल्लू यादव व यश यादव नामक युवक ने उसका रास्ता रोककर कनपटी में कट्टा अड़ाकर मारपीट शुरू कर दी गई। इस दौरान उस पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया गया। शोर मचाने पर नौरी सेन, नंदू सेन व रवि यादव बीच बचाव करने पहुंचे तो तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। टीआई श्री मिश्रा के मुताबिक दूध व्यवसायी राहुल यादव व जालिम यादव के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जमीनी विवाद को लेकर कलरात राहुल यादव पर हमला किया गया है। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर जालिम यादव, बल्लू यादव व यश यादव के विरूद्ध जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जालिम यादव व बल्लू यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि यश यादव फरार बताया जा रहा है।
You must log in to post a comment.