हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा के हुए राज्य के पहले सीएम के पोते
इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित, भूपेंदर सिंह हुड्डा, हरीश रावत, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, मनीष तिवारी, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताव सिंह बाजवा और कुलदीप शर्मा जैसे दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
बता दें, चुनाव से पहले किए गए एक सर्व में सामने आ रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की हार हो सकती है। यह सर्वे इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने करवाया है। सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। करीब करीब राज्य के हर हिस्से में बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं वहीं कांग्रेस सिर्फ 38 प्रतिशत पर ही सिमट सकती है। वहीं अन्य के खातों में 13 प्रतिशत वोट पड़ सकता है।
You must log in to post a comment.