दो बीएलओ निलंबित, एक को शोकाज
कटनी। मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी औचक रुप से बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 94 के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर वहां के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चौधरी ने संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ द्वारा किये गये मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की जानकारी भी ली। ग्राम पंचायत राखी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199 के बीएलओ सचिव ग्राम पंचायत मटवारा राम विशाल यादव और ग्राम पटना खकरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 264 के बीएलओ सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला खकरा संतोष कुमार राय द्वारा निर्वाचन कार्य में कोताही व लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।
ग्राम पटना खकरा के बीएलओ द्वारा 10 लोगों के नाम मतदाता सूची में नाम ना जोड़ने और उनके फॉर्म भी जमा ना करने की जानकारी विजिट के दौरान सामने आई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चौधरी ने दोनों ही मतदान केन्द्रों के बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिये। साथ ही निलंबित बीएलओ के स्थान पर नवीन बीएलओ को प्रभार देने के लिये भी श्री चौधरी ने निर्देशित किया। वहीं राखी ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 200 को श्री चौधरी ने शोकाज जारी करने के निर्देश सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को दिये। इस दौरान जिला स्वीप समन्वयक व जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, प्रभारी तहसीलदार राजेश पाण्डेय, नायब तहसीलदार शैवाल सिंह सहित जनपद पंचायत सीईओ शिवानी जैन भी मौजूद रहीं।
मदताताओं के नाम जोड़ने के निर्देश
बहोरीबंद क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने ग्राम पंचायत पड़वारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 159, 160, जुजावल के मतदान केन्द्र क्रमांक 156, 157, राखी के मतदान केन्द्र क्रमांक 199, 200, कुआं ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 202, 203 और 204 पहुंचकर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थायें देखीं। इसके साथ ही श्री चौधरी ने ग्राम पंचायत पटना खकरा के मतदान केन्द्र 264 और 265, पिपरिया, सिंहुड़ी बाकल भी पहुंचकर मतदान केन्द्र में मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से वोट करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही संबंधित मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का वाचन करते हुये उपस्थित मतदाताओं से जोड़े गये नये नाम, हटाये गये मतदाताओं व किये गये संशोधन की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को श्री चौधरी ने दिये।
डोर टू डोर करें सर्वे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयावधि के भीतर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण कर ले। साथ ही साथ डोर-टू-डोर सर्वे करते हुये यह भी सुनिश्चित करें कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित ना रहे। 18 अक्टूबर के बाद यदि एैसा प्रकरण सामने आता है, तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध सख्त अनुशानात्मक कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश भी श्री चौधरी ने दिये हैं।
You must log in to post a comment.