हार्दिक पटेल को राहत, कोर्ट से मिली जमानत
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव के पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ जारी हुए वारंट को लेकर उन्हें बड़ी राहत मिली है। हार्दिक को विष्णागार कोर्ट से जमानत मिल गई है। इनके खिलाफ बुधवार को ही एक भाजपा नेता के कार्यालय पर तोड़फोड़ के आरोप में वारंट जारी हुआ था।
यह वारंट हार्दिक समेत 7 लोगों के खिलाफ था जिन पर 2015 में पाटीदार आंदोलन के दौरान भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के ऑफिस पर हमला करने व तोड़फोड़ करने के आरोप लगे थे। यह वारंट मेहसाणा जिला कोर्ट द्वारा जारी किया गया था।
बता दें कि राज्य में चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस पाटीदारों को अपनी-अपनी तरफ करने में लगी है लेकिन हार्दिक ने साफ किया है कि वो कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। इसके लिए वो राहुल गांधी से मुलाकात भी करेंगे।