मायावती की दो टूक- सीटों के लिए कांग्रेस के आगे हाथ नहीं फैलाएगी BSP
भोपाल : कांग्रेस के प्रति बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पत्रकार वार्ता में मायावती ने दो टूक अंदाज में कहा कि बीएसपी सीटों के लिए कांग्रेस के सामने भीख नहीं मांगेंगी। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर मायावती ने कहा कि हमने तो केवल सम्मानजनक सीट देने की शर्त रखी थी, लेकिन उन्हें ये भी कबूल नहीं है। मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों मिलकर बीएसपी को कमजोर करने में लगे हैं। उन्होंने बीएसपी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव को देखते हुए जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाएं।
बसपा सुप्रीमो ने दिग्विजय को ठहराया जिम्मेदार
इससे पहले भी बसपा प्रमुख मायावती कह चुकी हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी बसपा से गठबंधन चाहते थे, लेकिन दिग्विजय सिंह के चलते यह गठबंधन नहीं हो पाया।
You must log in to post a comment.