मोबाइल टावरों के विरूद्ध भी कार्रवाई
जबलपुर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत शहर में चौंतरफा साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में कचरा रखने डस्टबिन रखवाये जा रहे हैं साथ ही स?कों एवं प्रतिष्ठानों के सामने किसी प्रकार का कोई कचरा न फैके इसके लिए समझाईस भी दी जा रही है। इसके साथ साथ मुख्य मार्गो के किनारे अवैध रूप से बिना लायसेंस लिये व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध भी नियमित रूप से चालान करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसके तहत् आज स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा बाजार विभाग एवं अतिक्रमण शाखा के कर्मचारियों के साथ ब?ी कार्रवाई करते हुए छोटी लाईन फाटक से मेडिकल, बरगी हिल्स कॉलोनी, शास्त्री नगर, रामपुर चौराहा, रामपुर छापर, ग्वारीघाट, तथा अन्य क्षेत्रों से 2 क्विंटल से अधिक चिकिन और मछलियों का विनिष्टिकरण कराया गया। इस दौरान 50 किलो से अधिक पॉलीथिन की जप्ती भी की गयी और 25 मॉंस मटन मछलियों के व्यापारियों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गयी। इस दौरान एक प्रतिष्ठान से पन्नी का उपयोग पाये जाने पर 5 हजार का स्पाट फाइन लगाकर राशि भी वसूल की गयी। यह कार्रवाई निगमायुक्त श्री वेदप्रकाश के निर्देशानुसार की गयी। कार्रवाई के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी.एस. चंदेल ने बताया कि व्यापारियों द्वारा स?क किनारे अवैध रूप से खुले में मॉंस, मटन एवं मछली व्यापार किया जाकर गंदगी फैलाई जा रही थी। जिसके कारण उनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के समय कार्यपालन यंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रचार प्रसार अधिकरी श्री राजवीर नयन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री जी.एस. चंदेल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री आर.पी. गुप्ता, श्री के.के. दुबे सहित सभी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राजेश कुरील, पोलाराव, अनिल बारी, तृप्ती चौधरी अतुल रैकवार, धर्मेन्द्र राज, रविन्द्र सिंह ठाकुर, राजीव जैन, अनिल मिश्रा, आनंद राव, विमल मिश्रा, सुनील गुजराती, हिटलर अर्खेल, कालूराम सोलंकी, विष्णुकांत दुबे आदि उपस्थित रहे। अतिक्रमण शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मोबाइल टॉवरों के विरूद्ध भी कार्रवाई की गयी। इस संबंध में बताया गया कि धनवंतरी नगर स्थित बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर को बंद कराया गया। इसके साथ ही नया मोहल्ला में आरा मशीन की मोटर जप्त की गयी, इसके साथ ही गुलौआ चौक, कछपुरा, लेमा गार्डन गोहलपुर, में भी अतिक्रमण संबंधी कार्रवाई की गयी।