स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र भी लड़ सकेंगे अध्यक्ष का चुनाव
भोपाल। प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में 30 अक्टूबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकेंगे। पूर्व में केवल स्नातकोत्तर के छात्र को ही अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की पात्रता थी। मंगलवार को हुई अधिकारियों की बैठक में इसे स्पष्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व जारी आदेश को लेकर असमंजस की स्थिति थी।
छात्र संगठनों ने यह मांग की थी कि स्नातकोत्तर में स्नातक के अपेक्षा छात्र संख्या बहुत कम होती है। इस कारण स्नातक छात्रों को भी अध्यक्ष पद पर खड़े होने का मौका दिया जाना चाहिए। जिसे उच्च शिक्षा विभाग ने मान लिया है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में इसे लेकर अस्पष्टता थी लेकिन अब यह साफ कर दिया गया है कि स्नातक प्रथम वर्ष को छोड़कर दूसरे और तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले छात्र भी चुनाव लड़ सकेंगे।
You must log in to post a comment.