VIDEO:कार्यकर्ताओं को महाकुंभ में ले जाने मंत्री संजय पाठक ने बुक की ट्रेन, वरिष्ठों ने दिखाई “विजयराघवगढ़ एक्सप्रेस” को हरी झंडी
कटनी। मुड़वारा स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर चमचमाती नई बोगियों की खड़ी ट्रेन। प्रत्येक बोगियों में पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर अभिवादन करते मंत्री संजय पाठक के चित्र, कहीं मोदी एक्सप्रेस लिखा, तो कहीं गांव का नाम ।
कहीं दीनदयाल जी के स्लोगन तो कहीं अटल जी की कविताएं। प्लेटफार्म पर ढोल नगाड़े के साथ भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे, 18 डिब्बों की विशेष ट्रेन और इसमे हर सीट पर बैठे भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ता। जिसने भी यह नजारा देखा उसे अपने कैमरे मोबाइल में कैद कर लिया।
यह पहला मौका था जब हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपनी खुद की ट्रेन से रैली में शामिल होने जा रहे थे।
भोपाल में 25 सितम्बर को भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने राज्यमन्त्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कुछ ऐसी पहल की जो न सिर्फ यादगार वरन ऐतिहासिक भी बन गई।
कटनी से भोपाल जाने के लिए विजयराघवगढ़ एक्सप्रेस नाम की इस विशेष रेल गाड़ी को मुड़वारा स्टेशन से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का ही ध्वज दिखाकर रवाना किया। कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने लायक था ।
विजयराघवगढ़ विधानसभा सहित कटनी जिले की चारों विधानसभाओं के लिए अलग अलग बोगियां आरक्षित थीं। चमचमाती रेल गाड़ी कार्यकर्ताओं से फूल थी। सभी को टिकट नुमा कार्ड दिए गए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कई कार्यकर्ताओं की डियूटी लगाई गई थी।
झंडी दिखाकर इन्होंने रवाना की विजयराघवगढ़ एक्सप्रेस
विजयराघवगढ़ एक्सप्रेस को रवाना करने भाजपा के वयोवृद्ध नेता मीसा बंदी कृष्ण मुरारी पुरवार, लोटन प्रसाद स्वर्णकार, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय रामचन्द्र तिवारी, चमनलाल आनंद, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत अग्रवाल, सन्तोष जायसवाल, पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन, श्रीमती शकुंतला गौतम, पुर्व नगर अध्यक्ष कैलाश जैन सोगानी, श्रीमती सीमा जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटैल, निगमाध्यक्ष सन्तोष शुक्ला, भाजयुमो अध्य्क्ष अखिलेश पांडे, महिला मोर्चा अध्यक्ष भावना सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्य्क्ष महमूद खान सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित थे।
सभी का उत्साह दोगुना
पहला मौका था जब भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर विशेष ट्रेन रवाना हुई। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया। प्लेटफार्म पर रात्रि 9 बजे ट्रेन खड़ी हो गई थी। धीरे धीरे कार्यकर्ताओं का आगमन शुरू हुआ और देखते देखते पूरा प्लेटफार्म तथा ट्रेन कार्यकर्ताओं से भर गई।
जिले की चारों विधानसभा से पहुंचे कार्यकर्ता
विजयराघवगढ़ के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामों से भाजपा जन पहुंचे थे तो वहीं कटनी मुड़वारा बड़वारा तथा बहोरीबंद के दर्जनों ग्रामों के कार्यकर्ता इस विशेष ट्रेन से रवाना हुए। रात्रि करीब 11 बजे जैसे ही सिग्नल मिला ट्रेन चली तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोगी के अंदर जोरदार नारेबाजी और जयघोष करना शुरू कर दिया।
You must log in to post a comment.