नप अध्यक्ष के घर चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका
टीकमगढ़ : बड़ागांव नगर परिषद अध्यक्ष रामचरण कसगर के घर अचानक विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से वे अपने घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चला रहे थे। हादसे में उनका पुत्र और एक कारीगर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अध्यक्ष रामचरन कसगर के खिलाफ अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके घर को भी सील कर दिया।
पुलिस ने बताया घर की दूसरी मंजिल के कमरे मे भीषण विस्फोट हुआ। घटना में अध्यक्ष के बेटे रतिराम कसगर और घर में काम कर रहे मजदूर बृजलाल अहिरवार को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्होंने बताया कि मकान की तलाशी के दौरान भारी मात्रा मे विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। साथ ही कुछ पटाखे भी जब्त किए गए हैं।
You must log in to post a comment.