केन्द्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, गेहूं और दालों का समर्थन मूल्य बढ़ाया
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गेहूं, चना और मसूर दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत दी है। महंगाई की मार से परेशान किसानों को इस फैसले से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। केन्द्र सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) 110 रुपए, चने का 400, मसूर का 300 तथा सरसों का 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वर्ष 2017-18 के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 1735, मसूर का 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4250, चने का 400 रुपए बढ़ाकर 4400 और सरसों का 300 रुपए बढ़ाकर 4000 रुपए किया गया है। जौ के समर्थन मूल्य में 85 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है जो अब बढ़कर 1410 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इनके अलावा सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4100 रुपए निर्धारित किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आॢथक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज 2017-18 के लिए पूरी रबी की फसल हेतु एम.एस.पी. की मंजूरी दी। एम.एस.पी. वह मूल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है। कीमतों में यह वृद्धि कृषि मूल्य एवं लागत आयोग की सिफारिशों के अनुरूप है।
You must log in to post a comment.