Latestराष्ट्रीय

गुजरात एग्जिट पोल में भाजपा की बल्ले-बल्ले

पॉलिटिकल डेस्क। गुजरात में 22 सालों से पैर जमाए बैठी बीजेपी एक बार फिर चुनाव में विजय पताखा लहरा सकती है.

इंडिया टूडे-आज तक द्वारा किए गए हालिया सर्वे में गुजरात में फिर से भगवा लहराने और बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई है.

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार अल्पेश, हार्दिक और जिग्नेश का साथ मिलने के बाद भी कांग्रेस बीजेपी के सामने खड़े होने की स्थिति में नहीं है. हालांकि, कांग्रेस की स्थिति पहले से बेहतर जरूर हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-  Fire truck केला लोड ट्रक में अचानक लगी आग, धू धू कर ऐसे जला

इंडिया टुडे ग्रुप और AXIS MY INDIA ने मिलकर गुजरात की कुल 182 सीटों पर सर्वे किया है. इस सर्वे में बीजेपी को 110 से 120 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को 62 से 71 सीटें मिलती दिख रही है. सर्वे में अन्य को 3 सीटों तक मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें-  Green Corridor For Life Saving In jabalpur: बुजुर्ग का जीवन बचाने बनाया 300 किमी लंबा ग्रीन कारिडोर, जबलपुर से भोपाल भेजा लिवर

सर्वे में बीजेपी को 48 फीसदी वोट, कांग्रेस को 40 फीसदी वोट और अन्य को 12 फीसदी वोट के मिलनी की उम्मीद है. गुजरात में ये सर्वे 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच किया गया है. अन्य में शंकरसिंह बघेला की पार्टी और आप को सबसे अधिक वोट मिल सकते हैं.

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस ने अपना पूरा दम-खम लगा दिया है. खुद पीएम मोदी एक के बाद एक, कई रैलियां कर चुके हैं. वहीं, राहुल गांधी कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-  Hadsa, ट्राले ने बस को मारी टक्‍कर, 7 घायल, 1 की मौत

गौर हो कि चुनाव आयोग ने अभी तक गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, चुनाव आयोग ने बुधवार को बैठक बुलाई है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में ही गुजरात चुनाव के तारीखों का ऐलान होगा.