नरसिंहपुर में गुफा में फंसा युवक, रेस्क्यू के लिए जुटा प्रशासन
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में एक युवक एक गुफा में फंस गया। गुफा में फंसने का यह हादसा चावरपाठा इलाके में केसली हार के जंगल में हुआ। युवक करीब 30 फीट गहरी खोह में फंसा हुआ है और ग्रामीणों के मुताबिक वह अचेत अवस्था में है। युवक का नाम बसन्त पिता छोटे मलाह बताया जा रहा है। गुफा में बचाव कार्य शुरू हो गया है और जेसीबी के जरिए उसको निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक के गुफा में फंसने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
You must log in to post a comment.