आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे PM मोदी, आप भी ऐसे दे सकते हैं बधाई
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजनीतिज्ञों को अलावा फिल्मी जगत से जुड़ी हस्तियों सहित आम जन भी अपने प्रिय पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और अनुपम खेर सहित कई दिग्गज हस्तियों ने पीएम को बधाई संदेश भेजे हैं।
वहीं PMO ने भी मोदी के जन्मदिन को खास बनाने और आम आदमी अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई संदेश भेज सके इसके खास प्रबंध किया है। इसके आपको प्रधानमंत्री मोदी के पेज narendramodi.in पर जाना होगा और पर आप अपना बधाई संदेश सीधे पीएम मोदी को भेज सकते हैं। सबसे पहले आपको इस पेज पर लॉग इन करना होगा। इस पेज पर मोदी के बचपन से जुड़ी कई रोचक बातों के बारे में भी जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को तत्कालीन बंबई राज्य (वर्तमान गुजरात) में मेहसाणा जिले के वाडनगर में हुआ था।
You must log in to post a comment.