पार्टी में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, ताे माैनी रॉय से लें फैशन टिप्स
Advertisements
मौनी रॉय टीवी की दुनिया का एक जाना माना नाम है। कलर्स के सीरियल ‘नागिन’ से मशहूर हुई माैनी अपनी स्टाइल और ड्रैसिंग सैंस की वजह से भी जानी जाती हैं। रेड कारपेट से लेकर फोटोशूट तक उनका हर लुक बेस्ट होता है। अपने लुक्स और अाउटफिट काे लेकर वह कभी काेई गलती नहीं करती।
मौनी को घेरेदार लॉन्ग स्कर्ट और लहंगा पहनना बहुत अच्छा लगता है। हाल ही में उनकी कुछ एेसी तस्वीरें सामने अाई हैं, जिसमें उन्हाेंने यह साबित कर दिया कि वह एक फैशन दीवा है। उन्हाेंने दिखा दिया कि कैसे एक सिंपल ड्रैस में भी वह खुद काे सेक्सी दिखा सकती हैं।

शादी, सगाई या किसी पार्टी फंक्शन में अगर अाप मौनी की तरह घेरेदार लहंगा ट्राई करेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी। अगर आप ज्यादा भारी लहंगा पसंद नहीं करती तो सोबर दिखने के लिए बिना कढ़ाई या चमक वाला प्लेन लहंगा चुन सकती हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसके साथ दुप्पट्टा कढ़ाई वाला हाे, तभी इसकी गैटअप अाएगी।

अाईए एक नजर डालते हैं माैनी की इन तस्वीराें परः-
Advertisements
You must log in to post a comment.