कांग्रेस का वचन पत्र तैयार, राहुल गांधी से पहले ‘गणपति बप्पा’ को सौंपा
भोपाल : मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है। पार्टी ने इसे ‘वचनपत्र’ नाम दिया है। खास बात ये है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपने से पहले गणपति बप्पा को दिया है।
इस घोषणा पत्र को पार्टी की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने तैयार किया है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी 17 सितंबर को भोपाल दौरे पर हैं। इस दौरान रोड शो और सभा कर प्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी उसी दिन अपना वचन पत्र राहुल गांधी को सौंपेगी।
उससे पहले घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने वचनपत्र गणेश भगवान को सौंपा। जाहिर है उन्होंने कांग्रेस की जीत की राह में आने वाली विध्न-बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना विध्नहर्ता से की होगी। घोषणा पत्र यानि वचनपत्र की एक प्रति पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को भी भोज दी गई है।
You must log in to post a comment.