Sports

अनुष्‍का शर्मा से शादी करने के लिए वनडे सीरीज से ब्रेक लेंगे विराट कोहली?

खेल के गलियारों में चर्चा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली दिसंबर में शादी का मन बना रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट टीम में बतौर कप्‍तान शामिल किए जाने के बावजूद बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा कि कप्‍तानी में भी रोटेशन पॉलिसी लागू होगी। मुख्य चयनकर्मा एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया कि कोहली को ब्रेक देने की जरूरत है। कोहली श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सभी तीनों टेस्‍ट में खेलेंगे। प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ”हम उनके ऊपर वर्कलोड को मॉनिटर कर रहे हैं। वह आईपीएल से अभी तक लगातार खेलते आ रहे हैं। हमें उन्‍हें एक ब्रेक देने की जरूरत है तो टेस्‍ट सीरीज के बाद देने पर विचार किया जा रहा है।” श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज 16 नवंबर से शुरू हो रही है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी सिर्फ दो शुरुआती टेस्‍ट मैचों के लिए टीम घोषित की है। चर्चा है कि कोहली दिसंबर में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा से शादी करना चाहते हैं इसलिए उन्‍होंने बोर्ड से ब्रेक मांगा है। जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है और कयास लग रहे हैं कि कोहली उससे पहले ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-  IND VS AUS Live भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट हरा कर वनडे श्रंखला में बनाई बढ़त