VIDEO: बरही में ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिखाए काले झंडे, लगे वापस जाओ के नारे
Advertisements
बरही/ कटनी:- पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कटनी जिले के बरही में विरोध का सामना करना पड़ा।
लोगो ने सिंधिया वापस जाओ के जमकर नारे लगाए। हालात यह हुई कि बरही में आयोजित कांग्रेस की सभा तक सिंधिया नही पहुँच पाए। उन्हें बरही नगर के अमरपुर तिराहा से ही मानपुर रवाना होना पड़ा। युवाओं ने सिंधिया के काफिले के सामने काले झंडे भी दिखाए। गौरतलब है कि कल रात पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कटनी पहुंचे थे यहां बरसते पानी मे उनका रोड शो हुआ सुबह वे मानपुर के लिए निकले इधर बरही में सुबह से ही भारत बंद को लेकर गहमा गहमी थी। जैसे ही सिंधिया का काफिला पहुंचा उनका विरोध यहां मौजूद लोगों ने शुरू कर दिया।
Advertisements
You must log in to post a comment.