FEATURED

चित्रकूट में भाजपा-कांग्रेस ने ‘ब्राह्मण’ पर दांव लगाया

सतना।

मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 9 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस ने रविवार को अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. दोनों दलों ने ब्राह्मण जाति के व्यक्ति पर दांव लगाया है.

भाजपा ने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लिए शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने नीलांशु चतुर्वेदी को मैदान में उतारने का फैसला लिया है. सोमवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने त्रिपाठी को चित्रकूट उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें-  LIVE IND vs AUS टीम इंडिया को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य

ज्ञात हो कि यह वह क्षेत्र है, जहां कांग्रेस का अरसे से कब्जा रहा है और भाजपा यहां से जीत के लिए पूरी कोशिश करेगी. यहां से विधायक कांग्रेस नेता प्रेम सिंह थे. उनके निधन से यह सीट रिक्त हुई है.

 भाजपा ने आरएसएस से नाता रखने वाले शंकर दयाल त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सटी इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव के मद्देनजर इस इलाके का कई बार दौरा कर चुके हैं और कई बड़ी घोषणाएं भी कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-  DA hike+DA Arrear केंद्र सरकार जल्द करेगी महंगाई भत्ता और एरियर्स का भुगतान! कर्मचारियों के खाते में आएगी मोटी रकम

कांग्रेस की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि पार्टी ने चित्रकूट से नीलांशु को उम्मीदवार बनाया है. चतुर्वेदी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं.