कोर्ट के सामने पेश हुए 50 कछुए, पूछे गए यह प्रश्न
Advertisements
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिले कछुओं का प्राकृतिक रहवास क्या होगा? इस पर सोमवार भोपाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके लिए वन विभाग ने सभी कछुओं को कोर्ट के सामने पेश किया। सभी कछुए नीले रंग की कैरेट में थे। कुछ पानी के भीतर रखी ईंट के टुकड़ों के सहारे बैठे थे तो कुछ तैर रहे थे। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें कोर्ट में पेश किया है। वे पानी में डाले गए दानों को खा रहे थे।
जैसे ही सीजेएम संतीष चंद्र मालवीय के सामने कछुओं को पेश किया तो उन्होंने सबसे पहले उनकी प्रजाति के बारे में पूछा। फिर सभी की कोर्ट के सामने गिनती कराने के आदेश दिए।
Advertisements
You must log in to post a comment.